फ़िल्म का सार
यह फिल्म आम आदमी की परेशानियों से जुड़ी है। फिल्म की कहानी में कुछ लोग एक बिल्डिंग में रहते हैं जो कि किसी न किसी मजबूरी के चलते अपना किराया नहीं चुका पाते हैं। बिल्डिंग का मालिक राजा नाम के एक लड़के को काम पर रखता है जिसे किरायेदारों से किराया वसूल करना है या फिर उनके घर खाली करवाने हैं। क्या वह उसे दिये काम में कामयाव हो पायेगा?