फ़िल्म का सार
यह फिल्म कलकत्ता में रहने वाले एक परिवार की कहानी है। उनके पास दो एकड़ जमीन है। ज़मींदार ने इस परिवार को कर्जा दिया हुआ था। कर्जा नहीं चुकाने पर वह उनसे जमीन को मांगता है। अपनी जमीन को बचाने के लिए परिवार का मुखिय रिक्शा चलाता है। क्या वह अपनी ज़मीन को बचा पायेगा?