रेस 2 फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर अपनी पहले की कड़ी रेस फिल्म की तरह बेहतरीन शुरुआत मिली थी। इसकी रिलीज़ से पहले फिल्म के ट्रेलर और पोस्टर से रेस 2 फिल्म को बहुत लोकप्रियता मिली थी। जिस कारण फिल्म ने पहले वीकेंड में बेहतरीन कमाई की थी।
पहले सप्ताह के अन्य दिनों में भी रेस 2 फिल्म ने अपनी बेहतरीन कमाई को बरकरार रखा और पहले सप्ताह में यह फिल्म 70 करोड़ रूपए कमाने में कामयाव रही थी और दूसरा हफ्ता ख़त्म होते होते इस फिल्म ने 20 करोड़ रूपए और कमा लिए थे। रेस 2 फिल्म की कहानी सस्पेंस पर आधारित होने के साथ साथ इसका म्यूजिक भी इसकी सफलता का मुख्य कारण माना जाता है।
तीसरे हफ्ते के ख़त्म होने के साथ फिल्म की कलेक्शन में काफी गिरावट देखने को मिली, फिर भी रेस 2 भारत भर में 94 करोड़ रूपए कमाने में सफल रही। जहाँ तक इस फिल्म की दुनिया भर की कमाई की बात करें तो रेस 2, 162 करोड़ रूपए कमाने में सफल रही है।