बोटी का स्कोर
75
जनता का स्कोर
रिलीज़ दिनांक 29 जून, 2018
कलाकार, , , ,
निर्देशक
निर्माण मूल्य (बजट) ₹75 करोड़
भारत में कमाई ₹342 करोड़
दुनियाभर की कमाई ₹580 करोड़
फ़िल्म शैली,
आख़री बदलाव -

फ़िल्म का सार

संजू सुपरस्टार संजय दत्त की ज़िन्दगी की कहानी पर बनी फिल्म है। उनकी प्रोफेशनल लाइफ के साथ उनके विवादों और निजी ज़िन्दगी के किस्सों   को इस फिल्म में कहानी के रूप में दिखाया गया है।

कोई और सार लिखें

प्रत्येक दिन के बॉक्स ऑफ़िस कलेक्शन

पहला दिन₹34.75 करोड़
शनिवार₹38.60 करोड़
रविवार₹46.71 करोड़
पहला सप्ताहांत (वीकेंड)₹120.06 करोड़
सोमवार₹25.35 करोड़
मंगलवार₹22.10 करोड़
पहला हफ़्ता₹202.51 करोड़
दूसरा साफ्टाहांत₹62.97 करोड़
दूसरा हफ़्ता₹92.67 करोड़
तीसरा हफ़्ता₹31.62 करोड़
भारत में कमाई (बिना टैक्स)₹342 करोड़
दुनियाभर की कमाई₹580 करोड़
इसमें ग़लती हो तो बताइए

फ़िल्म की ओर प्रतिक्रिया

संजू साल 2018 के पहले हाफ में सबसे ज्यादा पहले दिन की कमाई करने वाली फिल्म है और अगले दो दिन में भारी मात्रा में कमाई काने के साथ यह फिल्म बाहुबली 2 फिल्म के बाद सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है। साथ ही संजू फिल्म ने अपने पहले रविवार को रिकॉर्ड तोड़ कमाई कर के एक दिन में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म में अपना स्थान सबसे ऊपर बना लिया है।

रिलीज़ के पहले हफ्ते में 200 करोड़ रूपए की कमाई करके, दूसरे हफ्ते में भी संजू फिल्म की कमाई में बढ़ोतरी देखने को मिली। रिलीज़ के दस दिनों के भीतर ही इस फिल्म की कमाई 260 करोड़ रूपए से आगे निकल गई । फिल्म की कमाई पर दूसरी नई फिल्मों के रिलीज़ का भी कोई असर देखने को नहीं मिला और तीसरा वीकेंड खत्म होने के साथ साथ फिल्म के कमाई 300 करोड़ से ऊपर पहुँच गई। तीसरे वीकेंड के खत्म होने के बाद संजू फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुल 500 करोड़ की कमाई कर के ब्लॉक बस्टर फिल्म साबित हुई।

Full Cast & Characters

रणबीर कपूरसंजय दत्त
परेश रावलसुनील दत्त
मनीषा कोइरालानरगिस दत्त
विक्की कौशलपरेश गेहलानी
दिया मिर्ज़ामान्यता दत्त
अनुष्का शर्माविन्नी दियस
सोनम कपूररूबी
जिम सरभज़ुबिन मिस्त्री
करिश्मा तन्नापिंकी
बोमन ईरानीमोमी
तब्बू अपने आप का किरदार
पियूष मिश्राडी. ऐन. त्रिपाठी
अशनूर कौरछोटी प्रिया दत्त, संजू की बहन
अरशद वारसीखुद का किरदार (कैमियो)
सयाजी शिंदेबंदु दादा
महेश मांजरेकरविशिष्ट उपस्थिति
अंजन श्रीवास्तवनेता
अदिति गौतमप्रिय दत्त, संजू की बहन

फ़िल्म से तालुक रखने वाले कुछ ख़ास किससे

  • संजू फिल्म के डायरेक्टर राजकुमार हिरानी ड्रग, हथियार और अन्य संगीन मुद्दों पर फिल्म नहीं बनाना चाहते थे लेकिन बाद में संजय दत्त की पत्नी मान्यत्ता से बात करने के बाद उन्हें फिल्म की स्क्रिप्ट काफी रोचक लगी और उन्होंने संजू फिल्म पर काम करना शुरू किया।
  • फिल्म में माधुरी दीक्षित के साथ संजय दत्त के रिश्तों के सीन को हटाने के लिए माधुरी दीक्षित ने निर्माताओं से अपील की थी।
  • फिल्म की शूटिंग के कुछ सीन रणबीर कपूर ने उन्हें वास्तविकता में ढालने के लिए संजय दत्त की मौजूदगी में निभाया था।
  • संजू फिल्म का पोस्टर संजय दत्त की पहली फिल्म रॉकी में उनके किरदार के अनुरूप रिलीज़ हुआ था।
  • सावरिया फिल्म के बाद सोनम कपूर और रणबीर कपूर की यह दूसरी फिल्म है।
  • पहले आमिर खान सुनील दत्त का किरदार निभाने वाले थे लेकिन बाद में परेश रावल को यह किरदार दिया गया था।
  • फिल्म के टाइटल को कई बार बदल के बाद में संजू रखा गया था। संजय दत्त की माँ नरगिस उन्हें संजू नाम से बुलाती थी जिस कारण इस फिल्म का टाइटल सनाजु रखा गया है।
  • मुना भाई MBBS, लगे रहो मुना भाई, 3 इडियट और पी के के बाद बोमन ईरानी की राजकुमार हिरानी के साथ यह पांचवी फिल्म है।
  • संजय दत्त की तरह दिखने के लिए रणबीर कपूर ने बहुत मेहनत की थी। संजय दत्त की तरह दिखने के साथ साथ रणबीर कपूर ने उनके चलने का अंदाज़ भी कॉपी किया था।
  • सलमान खान ने रणबीर कपूर के संजय दत्त का किरदार निभाने पर सवाल उठाया था। उनका मानना था कि संजय दत्त को खुद इस फिल्म में मुख्य भूमिका में काम करना चाहिए था। जिससे सलमान खान और रणबीर कपूर में विवाद उत्पन हो गया था।

ऑफिशल ट्रेलर