बोटी का स्कोर
65
जनता का स्कोर
रिलीज़ दिनांक 8 फ़रवरी, 2013
कलाकार, ,
निर्देशक
निर्माण मूल्य (बजट) ₹27 करोड़
भारत में कमाई ₹40 करोड़
दुनियाभर की कमाई ₹58 करोड़
फ़िल्म शैली,
आख़री बदलाव -

फ़िल्म का सार

इस फिल्म की कहानी एक डांस टीचर और उसके स्टूडेंट्स पर बनी है। विष्णु इंडिया का बेस्ट डांसर है, जिसे उसकी डांस अकादमी से बाहर निकाल दिया था। वह कुछ डांसर की टीम को ट्रेनिंग देता है और एक कॉम्पिटिशन में अकादमी की टीम को चैलेंज करता है। क्या विष्णु की टीम जीत पायेगी? क्या उसे अपनी खोई हुई इज्जत वापिस मिल पायेगी?

कोई और सार लिखें

प्रत्येक दिन के बॉक्स ऑफ़िस कलेक्शन

पहला दिन₹4.51 करोड़
पहला सप्ताहांत (वीकेंड)₹16.73 करोड़
पहला हफ़्ता₹26.04 करोड़
दूसरा हफ़्ता₹10.17 करोड़
तीसरा हफ़्ता₹2.22 करोड़
भारत में कमाई (बिना टैक्स)₹40 करोड़
दुनियाभर की कमाई₹58 करोड़
इसमें ग़लती हो तो बताइए

इन्फ़्लेशन के आँकड़े

मेहेंगाई को ध्यान में रखते हुए - BOTY के संशोधित कलेक्शन क्या है यह?
संशोधित भारतीय कलेक्शन ₹86 (
+46
) करोड़
संशोधित दुनियाभर की कलेक्शन ₹124.7 (
+66.7
) करोड़

फ़िल्म की ओर प्रतिक्रिया

ABCD फिल्म की बॉक्स ऑफिस पर अच्छी शुरुआत हुई थी। फिल्म के लिए पहला वीकेंड बेहतरीन रहा था जिसके चलते फिल्म ने तीन दिन में ही 15 करोड़ का बिज़नेस आसानी से कर लिया था। पहले सप्ताह के बाकी दिनों में फिल्म ने 10 करोड़ रूपये कमाए जो कि पहले हफ्ते के कमाई के साथ 25 करोड़ रूपये रहे थे। दूसरे हफ्ते में फिल्म की कमाई में गिरावट देखने को मिली जिसके चलते फिल्म ने भारत भर से 40 करोड़ का बिज़नेस किया।

Full Cast & Characters

कलाकार का नामकिरदार में नाम
प्रभु देवाविष्णु
गणेश आचार्यगोपी
के के मेननजहांगीर खान
लॉरेन गोटिलेबरिया
धर्मेश येलांदेदी
सलमानरॉकी
नूरीन शाहशाइना
जयंत गाडेकरफनी कोप
सरोज खानस्पेशल रोल

फ़िल्म से तालुक रखने वाले कुछ ख़ास किससे

  • यह भारत की पहली 3डी डांस फिल्म है।
  • फिल्म में कोई भी बड़ा कलाकार नहीं है।
  • रेमो ने यह फिल्म डांस इंडिया डांस शो के प्रतियोगियों के साथ बनाई है।

और फ़िल्मे जो आपको पसंद आ सकती हैं