बोटी का स्कोर
68
जनता का स्कोर
रिलीज़ दिनांक 25 जनवरी, 2018
कलाकार, ,
निर्देशक
निर्माण मूल्य (बजट) ₹190 करोड़
भारत में कमाई ₹286 करोड़
दुनियाभर की कमाई ₹525 करोड़
फ़िल्म शैली, ,
आख़री बदलाव -

फ़िल्म का सार

यह फिल्म हमें रानी पदमावती के इतिहास के बारे में बताती है। रानी पद्मावती मेवाड़ राज्य की रानी और राणा रावल प्रताप सिंह की पत्नी थी। रानी पदमावती सुन्दरता और साहस से भरी हुई थीं। अल्लाउदीन खिलजी की नजर मेवाड़ राज्य और रानी पदमावती पर थी। क्या अल्लाउदीन खिलजी अपनी चाल में कामयाव हो पायेगा?

कोई और सार लिखें

प्रत्येक दिन के बॉक्स ऑफ़िस कलेक्शन

पहला दिन₹19 करोड़
शनिवार₹27 करोड़
रविवार₹31 करोड़
पहला सप्ताहांत (वीकेंड)₹114 करोड़
सोमवार₹15 करोड़
मंगलवार₹14 करोड़
पहला हफ़्ता₹166.50 करोड़
दूसरा साफ्टाहांत₹46 करोड़
दूसरा हफ़्ता₹69.50 करोड़
तीसरा हफ़्ता₹31.75 करोड़
भारत में कमाई (बिना टैक्स)₹286 करोड़
दुनियाभर की कमाई₹525 करोड़
इसमें ग़लती हो तो बताइए

फ़िल्म की ओर प्रतिक्रिया

पद्मावत फिल्म को कुछ राज्यों में बैन के चलते भी इसके ओपनिंग डे पर बेहतरीन स्टार्ट मिला था। फिल्म ने अपने पहले वीकेंड पर 110 करोड़ रूपए की कमाई कर ली थी और सप्ताह के बाकी दिन भी फिल्म के लिए अच्छे रहे थे। पद्मावत की पहले हफ्ते की कमाई 165 करोड़ रूपए से ऊपर रही थी।

पद्मावत फिल्म ने घरेलू मार्केट के अलावा विदेश में भी अच्छी खासी कमाई की है। फिल्म की भारत भर में 300 करोड़ की कमाई को मिला कर दुनिया भर की कमाई की बात करें तो पद्मावत ने 500 करोड़ रुपए की कुल कमाई की है। यह फिल्म संजय लीला भंसाली की सबसे हिट फिल्म है।

Full Cast & Characters

दीपिका पादुकोणपद्मावती
शाहिद कपूररतन सिंह
रणवीर सिंहअलाउदीन खिलजी
अदिति राव हैदरीमेहरुनिसा
जिम सरभमलिक कफूर
राजा मुरादजलाउद्दीन खिलजी
अनुप्रिया गोएंकानागमती
अनीशा जोशीबिन्ते दिल की डांसर
ह्रदय मल्होत्रासुजान सिंह
अली कुली मिर्जागायक

फ़िल्म से तालुक रखने वाले कुछ ख़ास किससे

  • रणवीर सिंह ने अपने आप को खिलजी के किरदार में ढालने के लिए 15 दिनों तक सबसे अलग कर लिया था।
  • फिल्म की शूटिंग के दौरान रणवीर सिंह को कई बार चोट का सामना करना पड़ा था।
  • एक सही सीन के लिए रणवीर सिंह को कई बार राजा मुराद से थपड़ खाने पड़े थे।
  • शहीद कपूर ने भी किरदार के मुताबिक खुद को ढालने के लिए 40 दिन तक खुद को कठोर डाइट पर रखा था। इस दौरान उन्होंने चीनी और नमक का सेवन नहीं किया था।
  • दीपिका का इस फिल्म में पहला शूट घूमर गाने से शुरू हुआ था।
  • रणवीर सिंह को फिल्म की शूटिंग खत्म होने के बाद मानसिक डॉक्टर के पास जाना पड़ता था। ताकि वे अपने रोल की नेगेटिविटी से बाहर निकल सकें।
  • रणवीर सिंह इस फिल्म के चलते सभी बॉलीवुड अभिनेताओं में 200 करोड़ से ज्यादा की कमाई की फिल्म करने वाले सबसे कम उम्र के अभिनेता बन गए हैं।
  • फिल्म पर राजपूत समुदाय के विरोध के कारण इसकी रिलीज़ डेट को बार बार बदल कर आगे बढ़ाया गया था।
  • अंत में संजय लीला भंसाली के अनुरोध पर अक्षय कुमार ने अपनी फिल्म पैडमैन की रिलीज़ डेट पद्मावत की रिलीज़ डेट से आगे बड़ा दी थी।

ऑफिशल ट्रेलर