बोटी का स्कोर
52
जनता का स्कोर
रिलीज़ दिनांक 9 सितम्बर, 2016
कलाकार, ,
निर्देशक
निर्माण मूल्य (बजट) ₹23 करोड़
भारत में कमाई ₹15 करोड़
दुनियाभर की कमाई ₹18 करोड़
फ़िल्म शैली,
आख़री बदलाव -

फ़िल्म का सार

यह अली की कहानी है। वह पैसा बसूली का काम करता है। एक दिन वह बसूली के लिये गोल्फ क्लब जाता है। उसकी वहां गोल्फ सीखने की इच्छा होती है। वह सीख भी लेता है। इससे उसकी ज़िंदगी में बहुत बदलाव आता है।

कोई और सार लिखें

प्रत्येक दिन के बॉक्स ऑफ़िस कलेक्शन

पहला दिन₹2.55 करोड़
शनिवार₹2.67 करोड़
रविवार₹3.27 करोड़
पहला सप्ताहांत (वीकेंड)₹8.50 करोड़
सोमवार₹1.40 करोड़
मंगलवार₹1.25 करोड़
पहला हफ़्ता₹13.50 करोड़
भारत में कमाई (बिना टैक्स)₹15 करोड़
दुनियाभर की कमाई₹18 करोड़
इसमें ग़लती हो तो बताइए

इन्फ़्लेशन के आँकड़े

मेहेंगाई को ध्यान में रखते हुए - BOTY के संशोधित कलेक्शन क्या है यह?
संशोधित भारतीय कलेक्शन ₹25.65 (
+10.65
) करोड़
संशोधित दुनियाभर की कलेक्शन ₹30.78 (
+12.78
) करोड़

फ़िल्म की ओर प्रतिक्रिया

फ्रीकी अली फिल्म की शुरुआत आशा के अनुरूप नहीं रही थी।  फिल्म ने पहले वीकेंड में मात्र 1.40 करोड़ रूपये कमाए थे।  पहले हफ्ते की कुल कमाई 13 करोड़ रूपये रही थी। दूसरा हफ्ता फिल्म का काफी खराब रहा था और फिल्म दुनिया भर से 18 करोड़ रूपये कमा कर सिनेमाघरों से हट गई थी।

Full Cast & Characters

कलाकार का नामकिरदार में नाम
नवाजुद्दीन सिद्दीकीअली
अरबाज़ खानमक़सूद
एमी जैक्सनमेघा
जस अरोराविक्रम राठौर
सलमान खानस्पेशल रोल
सीमा बिस्वाससुबह
निकितिन धीरडेंजर भाई
आसिफ बसराकृष्णा लाल
जैकी श्रॉफबड़े भाई
करिश्मा कोटकअदीति
आलम खानमोहल्ला किड

फ़िल्म से तालुक रखने वाले कुछ ख़ास किससे

  • एमी जैक्सन से पहले फिल्म में सनी लियॉन को लेने का बिचार किया गया था।
  • फिल्म का टाइटल पहले अली रखा गया था।

ऑफिशल ट्रेलर