फ़िल्म का सार
बिल्लू एक नाई है। एक दिन उसके गांव में सुपरस्टार साहिर खान फिल्म की शूटिंग के लिए आता है। तभी सभी गाँव वालों को पता लगता है की बिल्लू साहिर खान को बचपन से जानता है। यह जान कर सभीगाँव वाले उसके दोस्त बन जाते हैं। पर बिल्लू साहिर से जान पहचान करवाने मना कर देता है।