फ़िल्म का सार
सूरज एक ईमानदार पुलिस अफसर है। वह एक लड़की के प्यार में पड़ कर उससे शादी कर लेता है। उसे एक केस दिया गया है। केस की इन्वेस्टीगेशन के दौरान वह एक लड़की की शादी रोकता है। जिसका होने वाला पति एक अपराधी है। क्या लड़की का मंगेतर सच में अपराधी है?