बोटी का स्कोर
84
जनता का स्कोर
रिलीज़ दिनांक 25 दिसम्बर, 2009
कलाकार, ,
निर्देशक
निर्माण मूल्य (बजट) ₹55 करोड़
भारत में कमाई ₹202 करोड़
दुनियाभर की कमाई ₹392 करोड़
फ़िल्म शैली,
आख़री बदलाव -

फ़िल्म का सार

फ़रहान और राजू न चाहते हुए भी इम्पीरियल इंजीनियरिंग कॉलेज में दाखिला ले लेते है। उनके साथ ही हॉस्टल में एक रैंचो नाम का विद्यार्थी रहता है जिसको इंजीनियरिंग में बहुत दिलचस्पी है।  क्या ये तीनों मिलकर अपने सपनों को पूरा कर पाएंगे ?

कोई और सार लिखें

प्रत्येक दिन के बॉक्स ऑफ़िस कलेक्शन

पहला दिन₹12.5 करोड़
शनिवार₹11.5 करोड़
रविवार₹13.5 करोड़
पहला सप्ताहांत (वीकेंड)₹37.5 करोड़
सोमवार₹9.5 करोड़
मंगलवार₹9 करोड़
पहला हफ़्ता₹79.5 करोड़
दूसरा साफ्टाहांत₹34 करोड़
दूसरा हफ़्ता₹56 करोड़
तीसरा हफ़्ता₹25.1 करोड़
भारत में कमाई (बिना टैक्स)₹202 करोड़
दुनियाभर की कमाई₹392 करोड़
इसमें ग़लती हो तो बताइए

इन्फ़्लेशन के आँकड़े

मेहेंगाई को ध्यान में रखते हुए - BOTY के संशोधित कलेक्शन क्या है यह?
संशोधित भारतीय कलेक्शन ₹674.68 (
+472.68
) करोड़
संशोधित दुनियाभर की कलेक्शन ₹1309.28 (
+917.28
) करोड़

फ़िल्म की ओर प्रतिक्रिया

3 इडियट्स फिल्म बॉक्स ऑफिस पर उस समय की सबसे हिट फिल्म साबित हुई थी। फिल्म का विषय और कहानी दर्शकों को बहुत पसंद आये थे। जिस कारण फिल्म ने बहुत से रिकॉर्ड अपने नाम किये। आमिर खान की इस फिल्म ने बेहतरीन ओपनिंग करते हुए पहले सप्ताह में काफी अच्छी कमाई कर ली थी।

दूसरे और तीसरे सप्ताह में भी फिल्म ने अपने उम्दा प्रदर्शन को बरकरार रखा। दूसरे सप्ताह में फिल्म की कलेक्शन में गिरावट केवल 30 फीसदी तक ही देखी गई और  फिल्म ने दूसरे सप्ताह में 56 करोड़ रूपए कमाए। जिससे इसकी बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 125 करोड़ से ऊपर पहुँच गई।

3 इडियट फिल्म ने घरेलू मार्किट के आलावा विदेशों में भी आशा के अनुरूप कमाई की है। यह भारत की पहली फिल्म है जिसने 200 करोड़ रूपए कमाए हैं।

Full Cast & Characters

आमिर खानरैंचो
आर. माधवनफरहान कुरैशी
शरमन जोशीराजू रस्तोगी
करीना कपूरपिया सहस्रबुदे
बोमन ईरानीवीरू सहस्रबुदे "वायरस"
ओमी वैद्यचतुर रामलिंगम
राहुल कुमारछोटा मनमोहन "मिलीमीटर"
मोना सिंहमोना "पिया की बहन"
परीक्षित साहनीफरहान के पिता
अरुण बालीशामलदास चांचड़
जावेद जाफ़रीरणछोड़दार शामलदास चांचड़
अली फजलजॉय लोवो

फ़िल्म से तालुक रखने वाले कुछ ख़ास किससे

  • यह फिल्म चेतन भगत की नावेल फाइव पॉइंट समवन से प्रेरित है।
  • रेंचो के किरदार के लिए पहले शाहरुख़ खान को चुना गया था।
  • वास्तविक रूप से शाहरुख़ खान, सैफ अली खान और जॉन अब्राहम को इस फिल्म के लिए चुना गया था।
  • फिल्म में दिखाया कॉलेज कैंपस IIM- बैंगलोर का है।
  • किरदार के मुताबिक खुद को डालने के लिए आमिर खान ने काफी दिनों तक दूध और केले ही खाये थे।
  • फिल्म में दिखाया प्रेगनेंसी सीन पहले मुन्ना भाई MBBS में दिखाया जाना था।
  • करीना कपूर खुद इस फिल्म में रोल के लिए राजकुमार हिरानी के पास पहुँच गई थी।
  • ड्रंक सीन के लिए फिल्म के सभी मुख्य कलाकारों ने असल में ड्रिंक की थी जिस कारण वह शॉट काफी टेक लेने के बाद खत्म हुआ था।
  • यह बॉलीवुड की पहली फिल्म है जिसने 200 करोड़ रूपए की कमाई की है।
  • कहा जाता है कि इस फिल्म का अगला भाग 2020 में आएगा।

ऑफिशल ट्रेलर