बोटी का स्कोर
86
जनता का स्कोर
रिलीज़ दिनांक 5 अक्टूबर, 2018
कलाकार, ,
निर्देशक
निर्माण मूल्य (बजट) ₹32 करोड़
भारत में कमाई ₹74 करोड़
दुनियाभर की कमाई ₹115 करोड़
फ़िल्म शैली,
आख़री बदलाव -

फ़िल्म का सार

इस फिल्म की कहानी एक अंधे आदमी, आकाश के इर्द गिर्द घूमती है जो कि पियानो आर्टिस्ट है। अपने अंधेपन के कारण आकाश को बहुत मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। एक दिन उसके सामने एक आदमी की हत्या होती है और वह पुलिस के शक के घेरे में आ जाता है। आकाश खुद को बेक़सूर कैसे साबित करेगा?

 

 

कोई और सार लिखें

प्रत्येक दिन के बॉक्स ऑफ़िस कलेक्शन

पहला दिन₹2.45 करोड़
शनिवार₹5.48 करोड़
रविवार₹6.70 करोड़
पहला सप्ताहांत (वीकेंड)₹14.64 करोड़
मंगलवार₹3.20 करोड़
पहला हफ़्ता₹2.80 करोड़
दूसरा साफ्टाहांत₹15.20 करोड़
दूसरा हफ़्ता₹22.21 करोड़
तीसरा हफ़्ता₹10.43 करोड़
भारत में कमाई (बिना टैक्स)₹74 करोड़
दुनियाभर की कमाई₹115 करोड़
इसमें ग़लती हो तो बताइए

फ़िल्म की ओर प्रतिक्रिया

फिल्म को दर्शकों से पहले दिन काफी स्नेह मिला और इसने पहले वीकेंड में 15 करोड़ रूपये कमा लिए। दूसरे हफ्ते में फिल्म की कमाई में गिरावट देखने को मिली जिस कार फिल्म की  दो हफ़्तों की कहानी 20 करोड़ रूपये रही थी। फिल्म कुल घरेलू कमाई 74 करोड़ रुपये रही थी जो दुनिया भर की कमाई को मिला कर 115 करोड़ तक पहुंची थी।

Full Cast & Characters

कलाकार का नामकिरदार में नाम
आयुष्मान खुरानाआकाश
तब्बूसिमी
राधिका आप्टेसोफी
अनिल धवनप्रमोद सिन्हा
अश्विनी कलसेखररसिका जावंडा
ज़ाकिर हुसैनडॉक्टर स्वामी
एच जी दतात्रियाअनंत अय्यर
रश्मि अगडेकरदानी
मानव विजइंस्पेक्टर मनोहर जवांदा

फ़िल्म से तालुक रखने वाले कुछ ख़ास किससे

  • आयुष्मान खुराना ने इस फिल्म के किरदार के लिए दो महीनों तक पिआनो ट्रेनिंग ली थी।
  • फिल्म डायरेक्टर ऐसे एक्टर को लेना चाहते थे जिसे संगीत की अच्छी समझ हो।
  • फिल्म का टाइटल पहले पियानो प्लेयर रखा गया था।
  • अंधे के किरदार के लिए आयुष्मान ने अंधों के स्कूल में काफी समय बिताया था।

ऑफिशल ट्रेलर

और फ़िल्मे जो आपको पसंद आ सकती हैं