फ़िल्म का सार
यह फ़िल्म वहाँ से शुरू होती है जाना पिछले क़िस्सा ख़त्म हुआ था : कट्टपा ने बाहुबली को क्यूँ मारा? जब शिवा, बाहुबली का पुत्र, को पता चलता है अपनी विरासत के बारे में पता चलता है, तो वो कई सवालों के जवाब खोजने लगता है । यह फ़िल्म ऐतिहासिक क़िस्सों के आस पास मँडराती हुई, महिशमती राज की दौरान हुए क़िस्सों को दरसती है ।