बोटी का स्कोर
89
जनता का स्कोर
रिलीज़ दिनांक 28 अप्रैल, 2017
कलाकार, , ,
निर्देशक
निर्माण मूल्य (बजट) ₹250 करोड़
भारत में कमाई ₹501 करोड़
दुनियाभर की कमाई ₹1600 करोड़
फ़िल्म शैली, ,
आख़री बदलाव -

फ़िल्म का सार

यह फ़िल्म वहाँ से शुरू होती है जाना पिछले क़िस्सा ख़त्म हुआ था : कट्टपा  ने बाहुबली को क्यूँ मारा? जब शिवा, बाहुबली का पुत्र, को पता चलता है अपनी विरासत के बारे में पता चलता है, तो वो कई सवालों के जवाब खोजने  लगता है । यह फ़िल्म ऐतिहासिक क़िस्सों के आस पास मँडराती हुई, महिशमती राज की दौरान हुए क़िस्सों को दरसती है ।

कोई और सार लिखें

प्रत्येक दिन के बॉक्स ऑफ़िस कलेक्शन

पहला दिन₹40.75 करोड़
शनिवार₹40.25 करोड़
रविवार₹46.5 करोड़
पहला सप्ताहांत (वीकेंड)₹128 करोड़
सोमवार₹40 करोड़
मंगलवार₹30 करोड़
पहला हफ़्ता₹247 करोड़
दूसरा साफ्टाहांत₹79.5 करोड़
दूसरा हफ़्ता₹141 करोड़
तीसरा हफ़्ता₹67.25 करोड़
भारत में कमाई (बिना टैक्स)₹501 करोड़
दुनियाभर की कमाई₹1600 करोड़
इसमें ग़लती हो तो बताइए

इन्फ़्लेशन के आँकड़े

मेहेंगाई को ध्यान में रखते हुए - BOTY के संशोधित कलेक्शन क्या है यह?
संशोधित भारतीय कलेक्शन ₹791.58 (
+290.58
) करोड़
संशोधित दुनियाभर की कलेक्शन ₹2528 (
+928
) करोड़

फ़िल्म की ओर प्रतिक्रिया

बाहुबली 2 फिल्म की बॉक्स ऑफिस पर बेहतरीन शुरुआत हुई थी।  फिल्म ने पहले तीन दिन में हर दिन 40 करोड़ से ज्यादा की कमाई की है। फिल्म ने पहले वीकेंड में ही 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया था। और एक हफ्ते में फिल्म की कमाई 250 करोड़ से ऊपर निकल गई थी।

पहले हफ्ते में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली यह पहली फिल्म है।  फिल्म ने दूसरे और तीसरे हफ्ते में भी अपना बेहतरीन प्रदर्शन जारी रखा और घरेलू मार्किट में 500 करोड़ रुपये कमाए जो की दुनिया भर की कलेक्शन के साथ मिल कर 1500 करोड़ रूपये तक पहुँच गए।

Full Cast & Characters

कलाकार का नामकिरदार में नाम
प्रभासबाहुबली
राणा डगूबत्तीभल्लालदेव
अनुष्का शेट्टीदेवसेना
तमनाः भाटियाअवंतिका
रम्या कृष्णनसिवगामिनी
नस्सरबिज्जलदेवा
सथ्यराजकटप्पा
सुभहारजुकुमार वर्मा

फ़िल्म से तालुक रखने वाले कुछ ख़ास किससे

  • बाहुबली 2 भारतीय फिल्म इतिहास की पहली फिल्म है जिसने पहले दिन सबसे ज्यादा कमाई की है।
  • इस फिल्म के हिंदी वर्सन ने हिंदी फिल्मों में सबसे ज्यादा कमाई की है।
  • फिल्म के दोनों हिंदी भागों में प्रभास के आवाज प्रसिद्ध टीवी एक्टर शरद केलकर ने निकाली है।
  • फिल्म के इस भाग को देखने के लिए लोगों में इतना उत्साह था कुछ जगह पर ब्लैक टिकट तीन हज़ार रुपए तक के बिके।
  • बाहुबली 2 के क्लाइमेक्स सीन पर तकरीबन 30 करोड़ तक का खर्चा हुआ है।
  • रिलीज़ के 10 दिन बाद ही यह फिल्म की कमाई 1000 करोड़ रुपए से ऊपर चली गई थी।
  • बाहुबली सीरीज की फिल्मों के लिए प्रभास ने अपनी ज़िन्दगी के पांच साल पूर्ण रूप से दिये है।
  • फिल्म के लिए प्रभास ने अपनी शादी तक डिले कर दी थी।
  • पूरी फिल्म में अमरेंदर बाहुबली अपने भाई बालालदेव से दो ही बार बात करता है।

ऑफिशल ट्रेलर

और फ़िल्मे जो आपको पसंद आ सकती हैं