फ़िल्म का सार
एक सनकी आदमी अपनी रोमांटिक ज़िन्दगी को छोड़ कर कुछ नया परिवर्तन करता है तांकि उसकी ज़िन्दगी बदल जाए । एक पुलिस अफसर उसका पीछा करता है। उस आदमी को पुलिस अफसर की प्रेमिका से प्यार हो जाता है। वह उनकी ज़िन्दगी में याददास्त भूलने का बहाना करके आता है तांकि वो अपना मकसद पूरा कर सके। ऐसा क्या राज़ है जिसके लिए उसने अपनी ज़िन्दगी को पूरी तरह बदलने का फैंसला किया ?