कृष 3 फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अपनी रिलीज़ के पहले ही दिन 25 करोड़ रूपए की कमाई की थी। जिस कारण फिल्म की पहले वीकेंड की कलेक्शन 70 करोड़ से ऊपर गई थी। उस समय यह फिल्म पहले वीकेंड में कमाई के पायदान पर छटे स्थान पर रही थी। एक फ्रैंचाइज़ी फिल्म होने के नाते कृष की लोकप्रियता ने भी फिल्म की कलेक्शन में अच्छा खासा फर्क डाला था।
फिल्म के सभी गाने हिट होने के कारण दर्शकों की सिनेमाघरों में काफी मात्रा में भीड़ देखने को मिली थी। उच्च गुणवत्ता के विसुअल इफ़ेक्ट और तकनीक का इस फिल्म में भखूबी से इस्तेमाल किया है।
फिल्म ने दूसरे और तीसरे हफ्ते में रिकॉर्ड तोड़ कमाई की और इसकी कलेक्शन 200 करोड़ से ऊपर पहुँच गई। कृष 3 ने विदेश में भी दर्शकों को अपनी और भारी मात्रा में अकर्षित किया जिस कारण फिल्म की दुनिया भर की कमाई 350 करोड़ रूपए तक पहुंच गई।