तमिल और तेलगु भाषा की फ़िल्में एक्शन और कॉमेडी से भरपूर होती हैं। हर साल बहुत सी फ़िल्में टॉलीवूड में रिलीज़ होती हैं। उनमें से कुछ उतर भारत के लोगों द्वारा भी काफी पसंद की जाती हैं। साउथ की फिल्मों की दीवानगी पिछले कुछ सालों से उतर भारत के राज्यों में बढ़ती जा रही है। इससे पहले साउथ की इका दुका फ़िल्में ही उतर भारत के लोगों को हिंदी भाषा में डब करके देखने को मिलती थी। आज हम आपको साउथ की पिक्चर के बारे में बताएंगे।

साउथ की फिल्मों का उतर भारत में चलने का सबसे बड़ा कारण उनका एक्शन है। साउथ की फिल्मों में एक्शन भरपूर होता है। एक्शन के साथ साथ कॉमेडी भी साउथ की फिल्मों को उतर भारत में काफी लोकप्रिय बनाती है । आज हम आपको पिछले कुछ सालों की लोकप्रिय फिल्मों के बारे में बतायेंगे जिनकी लोकप्रियता साउथ में ही नहीं बल्कि नार्थ इंडिया में भी काफी है।

1) बिज़नेस मैन – महेश बाबू और काजल अग्रवाल की यह फिल्म एक लव स्टोरी के साथ साथ एक्शन से भरपूर है। यह फिल्म नार्थ इंडिया में साउथ की सबसे ज्यादा देखी जाने वाली फिल्मों में से एक है।

2) आर्या – आर्या 2004 में आई साउथ सुपरस्टार अलु अर्जुन की फिल्म है। यह फिल्म नार्थ इंडिया में बहुत पसंद की गई। इस फिल्म का दूसरा भाग आर्या 2, 2009 में रिलीज़ हुआ था। जिसे भी दर्शकों की तरह से काफी अचे रिव्यू मिले थे।

3) येवदु – रामचरण, श्रुति हसन और ऐमी जैक्सन की यह फिल्म साउथ की बड़े बजट की फिल्मों में से एक है इस फिल्म ने नार्थ इंडिया में दर्शकों से काफी तालियां बटोरीं।

4) सन ऑफ़ सत्यमूर्ति – अलु अर्जुन की यह फिल्म 2017 में सबसे ज्यादा देखी जाने वाली फिल्मों में से एक है। इस फिल्म का हिंदी वर्सन नार्थ के कुछ राज्यों में भी रिलीज़ हुआ था जिसे दर्शकों ने बहुत पसंद किया है।

5) मगधीरा – इस फिल्म के निर्देशक ऐस ऐस राजामौली हैं जिन्होंने बाहुबली के दोनों पार्ट बनाये हैं। यह एक रोमांटिक एक्शन फिल्म है।  जिसकी कहानी में राजा महराजा और बर्तमान दोनों समय को दिखाया गया है। इस फिल्म की अलग कहानी के कारण दर्शकों द्वारा बहुत पसंद किया गया।

6 ) रिबेल – बहुतबली से पहले 2012 में आई प्रभास की यह फिल्म एक बहुत बड़ी हिट फिल्म है इस फिल्म ने इंडिया से बाहर भी काफी अच्छी खासी कमाई की थी। रिबेल कई भाषाओं में डब हो चुकी है।

7) थेरी – साउथ के लोकप्रिय एक्टर विजय और एम्मी जैक्सन की यह फिल्म बाहुबली के बाद 2017 की सबसे ज्यादा कमाई करने बाली साउथ की पिक्चर है।

8) मर्सल – विजय और काजल अग्रवाल की यह फिल्म नार्थ इंडिया में 2017 में सबसे ज्यादा देखी जाने वाली फिल्म है। इस फिल्म ने अपनी सबसे अलग कहानी और शानदार म्यूजिक के लिए बहुत से अवार्ड जीते हैं।

9) खिलाड़ी नंबर 150 – तमिल फिल्मों के सुपरस्टार चिरंजीवी ने 2017 में आई इस फिल्म के माध्यम से दस साल बाद दोबारा परदे वापसी की थी। फिल्म में उनकी हीरोइन काजल अग्रवाल हैं। यह फिल्म नार्थ इंडिया में भी काफी थिएटरों में लगी थी।

10) बाहुबली 2 – बाहुबली 2 भारतीय फिल्म इतिहास की सबसे महंगी और सबसे ज्यादा कमाई करने वाली साउथ की पिक्चर है। इस फिल्म ने अभी तक के सभी रिकॉर्ड तोड़े हैं।


First Published on: 18:50 अपराह्न - 3, अप्रैल 2018
Author: author image Anurag Sharma
Anurag is a Film Journalist and Hindi Translator. He loves writing about Actors, Singers, Musicians and all celebrities.
Posted in Uncategorized @hi

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *