आमिर खान की फिल्मों में उनका किरदार उनकी शख्शियत की झलक दिखलाता है। उनकी ज्यादातर फिल्मों की कहानियों में नैतिक शिक्षा और समाजिक शिक्षा का पाठ मिलता है। आमिर खान ने अपने करियर में बहुत कम फिल्मों में काम किया है इसलिए उनकी हर फिल्म हिट और ब्लॉकबस्टर रही है। आमिर खान ने अपनी फिल्मों के अनुसार अपनी मानसिकता और शरीर की बनावट को बदला है वह अपनी हर फिल्म के लिए काफी समय पहले से ही परिश्रम करना शुरु कर देते हैं।
दंगल जैसी सूपरहिट फिल्म के लिए आमिर खान ने रात भर कई बार देसी कुश्ती के विडियो देखे और उन्हें समझ कर फिल्म के किरदार महावीर सिंह के लिए 25 किलोग्राम तक अपना वेट बढ़ाया और 25 हफ़्तों के अंदर फिल्म के दूसरे किरदार के लिए अपना वेट कम किया। उनकी मेहनत के कारण दंगल फिल्म भारत की सबसे ज्यादा दुनिया भर में अधिक कमाई करने वाली पहली फिल्म बनी।
आमिर खान ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत चॉकलेट अभिनेता के रुप में की। इसके बाद उन्होंने कई तरह के संस्करणो में अभिनय किया। सन 2003 में आमिर खान को भारत सरकार ने बॉलीवुड में बेहतरीन योगदान के लिए पदम् श्री अवार्ड से सम्मानित किया।
आमिर खान की फिल्मों की सूची में बहुत सी ऐसी फिल्में हैं जिन्होंने कई रिकॉर्ड बनाये हैं। 2008 में आई फिल्म ग़जनी पहली ऐसी बॉलीवुड फिल्म थी जिस ने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ की कमाई की। इसके बाद 3 इडियट और पी के भी पहली ऐसी बॉलीवुड फ़िल्में रही जिन्होंने 200 करोड़ और 300 करोड़ के आंकड़े को पार किया।
इसके बाद बॉलीवुड की और भी बहुत सी फिल्मों ने इन आंकड़ों के तक कमाई की, पर शुरुआत आमिर खान की फिल्मों ने ही की। आमिर खान के फिल्मी किरदारों और निजी व्यक्तित्व को दुनियाभर में पसंद किया गया। शायद इसीलिए आमिर खान के करोड़ो प्रशंशक हैं। हमारी बनाई हुई आमिर खान की फिल्मों की लिस्ट में 1990 के दशक से ले कर अब तक की सभी फिल्में मौजूद हैं।