करीना कपूर महान कलाकारों रणधीर कपूर और बबिता की बेटी हैं। करिश्मा कपूर उनकी बड़ी बहन है। 18 साल की उम्र में फिल्म रिफ्यूजी से अपने करियर की शुरुआत करने वाली करीना कपूर अभी तक 50 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुकी हैं। करीना ने अपने करियर में ज्यादातर हिट फ़िल्में दी हैं। वह बॉलीवुड की चुनिंदा एक्ट्रेस में से हैं जो तीनो प्रसिद्ध खानों के साथ फिल्म में काम कर चुकी हैं।
करीना की बहन 1990 के बाद की फिल्मों की मशहूर नायिका थीं। एक दशक बाद साल 2000 में करिश्मा के बाद करीना ने यह जगह ले ली। करीना ने अपने करियर में हर शैली की फिल्म में काम किया है। अशोका और कभी ख़ुशी कभी गम करीना कपूर की सबसे हिट फिल्मों में से एक हैं।
बोटी ने करीना कपूर की सभी फिल्मों के लिस्ट बनाई है। जिसमें आप करीना कपूर की फिल्मों के बारे में जान सकते हैं। लिस्ट में मौजूद फिल्मों का बजट और कलेक्शन भी साथ में दिया गया है। आप अपनी मनपसंद फिल्म के बारे में पूरी जानकारी जुटा सकते हैं।