एक्टर्स के परिवार में पैदा हुए संजय दत्त को भी एक्टर ही बनना था। लेकिन हमें देखा है कि एक्टर्स के बच्चे उनके माता पिता की तरह ज्यादा प्रसिद्ध नहीं हो पाते हैं लेकिन संजय दत्त ने अपनी मेहनत और टैलेंट के दम से इस बात को अपने लिए जूठा साबित किया है। संजय दत्त ने अपने फ़िल्मी करियर में कई रोल निभाये हैं फिर चाहे वो विलेन के हो या एक्टर एक हो। विलेन के रूप में भी संजय दत्त के काम को दर्शकों ने बहुत पसंद किया है।
खलनायक फिल्म में संजय दत्त के करिदार को कौन भूल सकता है। इस फिल्म से संजय दत्त के करियर को नया मोड़ मिला था। जहां तक उनकी कॉमेडी फिल्मों की बात की जाये तो मुना भाई एम बी बी ऐस, लगे रहो मुना भाई उनके करियर की सबसे कामयाव फ़िल्में रही है। और कुछ नई फ़िल्में जिनमें हमने संजय दत्त के सीरियस रोल देखे हैं तथास्तु, अग्निपथ, भूमि आदि हैं।
बोटी ने संजय दत्त की फ़िल्में की सूची बनाई है जिसमें उनकी तमाम फ़िल्में शामिल हैं। आप किसी भी फिल्म पर क्लिक कर उस फिल्म के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।