फुकरे रिटर्न फ़िल्म ने बॉक्स ऑफ़िस पे बहोत अच्छी कलेक्शन की और इस फ़िल्म का संगीत भी लोगों को बहोत पसंद आया। फुकरे रिटर्न के गाने पहली फ़िल्म जितने तो हिट नहीं हुए, लेकिन फ़िल्म में सुनने में अच्छे लगे ।
फुकरे रिटर्न फ़िल्म के 3 गाने सबसे ज़्यादा प्रसिद्ध हुए और यही लोगों ने सन्न पसंद किया । मोहम्मद रफ़ी द्वारा गाए हुए गाने – महबूबा को इस फ़िल्म में दोबारा रीमिक्स बना कर इस्तेमाल किया गया है ।