अखिल सचदेवा के गानों के प्रशंशक आपको हर जगह मिल जाएंगे। अखिल सचदेवा के गाने ज्यादातर उनके बैंड नशा के साथ गाये हुए हैं। इसके अलावा उन्होंने काफी हिंदी फिल्मों के गानों में भी अपनी आवाज दी है। उनके सबसे हिट गानों में हमसफ़र, जी लेंगे हम, नजरें जैसे गाने हैं।
अखिल सचदेवा को लोगों में पहचान बदरीनाथ की दुल्हनिया फिल्म के गाने हमसफ़र से मिली थी। इस गाने ने काफी धूम मचाई थी और बहुत काम समय में इसे सौ मिलियन से भी ज्यादा व्यूज मिले थे। इस दौरान अखिल को और कई बड़ी फिल्मों में गाने का मौका मिला और अपने बैंड के साथ मिल कर उन्होंने कई गाने गाये।
बोटी ने अखिल सचदेवा के गाने की सूची बनाई है जिसमें उनके सभी गाने मौजूद हैं। सूची में मौजूद गाने उनकी लोकप्रियता और रेटिंग्स के आधार पर डाले गए हैं। आप इन गानों को फ्री में सुन सकते हो।