हम में से शायद ही कोई हो जिसने उदित नारायण के गाने न सुनें हो। उदित नारायण के गाने उम्र के हर पड़ाव के लोगों की पसंद हैं उनकी आवाज में ही कुछ ऐसा जादू है जो हर किसी को अपनी और आकर्षित कर लेती है। उदित नारायण के गाने आपको घर में शादी समारोह के अवसर पर मुख्य रूप से सुनने को मिलेंगे।
उदित नारायण ने अपने करियर की शुरुआत 1970 में रेडियो नेपाल के मैथली गायक के तोर पर की। 1970 के अंत तक वे अपने करियर को नयी उड़ान देने के लिये मुंबई आये। उन्होंने भारतीय विद्या भवन से क्लासिकल संगीत मे छै साल तक ट्रेनिंग ली।
1980 के आते उदित नारायण ने राजेश रोशन के निर्देशन में बनी फिल्म उनीस बीस में अपनी मधुर आवाज दी। बोटी ने उदित नारायण के बेहतरीन और अत्यादिक सुने जाने वाले गानों की सूचि बनायीं है जो आपको बहुत पसंद आयेगी।