गिप्पी गरेवाल ने पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री को सबसे ज्यादा लोकप्रिय और हिट गाने दिए हैं। गिप्पी गरेवाल ने अपनी बेहतरीन आवाज से ही नहीं बल्कि फिल्मो में मुख्य भूमिका निभा कर भी दर्शकों का मनोरंजन किया है। गिप्पी गरेवाल के गाने सुनने में काफी सरल होते है। जिन्हें समझने में ज्यादा समय नहीं लगता है। इसी काबलियत के कारण गिप्पी गरेवाल पॉलीवुड में सबसे ज्यादा पॉपुलर कलाकार हैं।
गिप्पी गरेवाल के गाने जैसे कार नचदी, ऑस्कर, अंग्रेजी बीट, डांग उनके गाये सबसे हिट गाने हैं। गिप्पी गरेवाल की आवाज हमें बॉलीवुड की कुछ फिल्मो में भी सुनने को मिली। हाल ही में गिप्पी गरेवाल ने बॉलीवुड फिल्म कैदी बैंड में अभिनय किया और फिल्म में उनका एक गाना भी सुनने को मिला जिसे काफी पसंद किया गया। गिप्पी गरेवाल के गानों में पार्टी सांग से ले कर सैड सांग सभी तरह के गाने मौजूद हैं।
बोटी ने गिप्पी गरेवाल के गाने की लिस्ट बनाई है जिसमें उनके सभी पुराने और नए गाने मौजूद हैं। लिस्ट में मौजूद सभी गाने उनकी लोकप्रियता और रेटिंग्स के आधार पर सम्मिलित किये गए हैं आप इन सभी गानों को फ्री में प्ले बटन दबा कर सुन सकते हो।