हिमाचल की सदाबहार बादियों में जन्मे सुरीली आवाज के मालिक मोहित चौहान के गाने हम सब ने सुने हैं। मोहित चौहान का जन्म हिमाचल के नाहन में 1966 में हुआ। मोहित चौहान बॉलीवुड के प्लेबैक सिंगर हैं उनके गाने शांति और सकूं देने वाले होते हैं। मोहित चौहान ने हिंदी भाषा में ही नहीं बल्कि तमिल और तेलगु में भी कुछ गाने गाये हैं।
मोहित चौहान ने अपने करियर की शुरुआत Silk Route Band से की थी। मोहित चौहान ने इस बैंड में रहते दो एलबम्स ” पहचान ” और “बूंदें” निकाली थी। जिसे दर्शकों ने काफी पसंद किया। इसके बाद साल 2002 में फिल्म Road में आये उनके गाने “पहली नजर में डरी थी ” गाने से बॉलीवुड सफर की शुरुआत हुई। अपनी शुरुआती सफर में ” मसकली ” तुम से ही ” गानों की लोकप्रियता से मोहित चौहान ने बॉलीवुड में अपनी जगह पक्की की। इसके बाद मोहित चौहान के गाने लोकप्रियता की नई ऊंचाइयों को छूने लगे। रॉकस्टार फिल्म में गाये उनके सभी हिट गानों को कौन भूल सकता है। इस फिल्म में गाये गाने मोहित चौहान की पहचान बन चुके हैं। अपनी इसी उम्दा गायकी और लगन के चलते मोहित चौहान को दो बार फिल्मफेयर अवार्ड मिला है।
बोटी ने आपके लिए मोहित चौहान के सबसे लोकप्रिय गानों की सूचि बोटी म्यूजिक पर बनाई है। आप फ्री में मोहित चौहान के गाने को सुन सकते हैं और उनकी सुरीली आवाज का लुत्फ़ उठा सकते हैं। ये रही मोहित चौहान के सबसे लोकप्रिय और हिट गानों की सूचि आपके लिए।