हार्ड कौर पंजाबी और हिंदी गानों की प्रसिद्ध गायिका हैं। उन्होंने अपनी गायिकी की शुरुआत साल 2007 में फिल्म जॉनी गदार से की थी। इस फिल्म में हार्ड कौर का गाया गाना मूव योर बॉडी काफी हिट रहा था। इसके बाद लौंग दा लश्कारा, लकी बॉय, रोला पै गया, साडा दिल भी तू जैसे बहुत से सुपरहिट गाने गाये। हार्ड कौर के गाने डांस और मस्ती से भरपूर होते हैं।
गानों में हार्ड कौर का योगदान ज्यादातर उनके रैप का होता है। मूव योर बॉडी गाने में गाये रैप से मिली लोकप्रियता से हार्ड कौर को पहली महिला रैप सिंगर की पहचान से जाना गया। उन्होंने पंजाबी और हिंदी दोनों तरह के गाने गाये हैं। साथ ही कुछ तेलुगु फिल्मों के गानों में भी अपनी आवाज दी है।
बोटी ने हार्ड कौर के सभी सुपरहिट रैप गानों की सुची बनाई है। जिसे आप फ्री में प्ले बटन दबा कर सुन सकते हो। सूची में मौजूद सभी गाने उनकी लोकप्रियता और रेटिंग्स के आधार पर मौजूद हैं। ये रही हार्ड कौर के गाने की सूची।