दिलजीत दोसांझ के गाने सुनें - सुपरहिट और सर्वश्रेष्ठ भंगड़ा गानों की सूचि ये रही बोटी म्यूजिक पर
get_search_form() ?>
get_template_part( 'social', 'sociocon' ); ?>
Singer: दिलजीत दोसांझ
पुंजाब के जालंधर में सिख परिवार में जन्मे दिलजीत दोसांझ के गाने बहुत ही बेहतरीन और सादगी से भरे होते हैं। दिलजीत ने गायकी में ही नहीं बल्कि एक्टिंग में भी अपना हाथ आजमाया है, साथ ही उन्होंने पंजाबी म्यूजिक के साथ साथ हिंदी सिनेमा में भी अपनी दस्तक दी है।
दिलजीत ने अपने पंजाबी म्यूजिक करियर की शुरुआत 2004 में एल्बम इश्क़ दा उड़ा अड्डा से की, उन्हें दर्शकों से खूब प्यार मिला इश्क़े बाद उन्होंने कई हिट एलबम्स निकाली जिन्होंने दिलजीत को सफलता की छोटी पर पहुंचा दिया। दिलजीत ने साल 2016 में फिल्म उड़ता पंजाब से हिंदी सिनेमा में एंट्री की। फिल्म में उनके काम को काफी सराहा गया।
दिलजीत दोसांझ के गाने जैसे प्रॉपर पटोला, जाट दा पजामा, लक 28 कुड़ी दा उनके गाये सबसे हिट गानों में से हैं। बोटी ने ऐसे ही हिट दिलजीत के गानों की लिस्ट बोटी म्यूजिक पर आपके लिए बनाई है। जो की आपको काफी पसंद आएगी। ये रही दिलजीत सिंह के गाने की सूचि आपके लिए।