नेहा कक्कड़ के गाने सुने, सर्वश्रेष्ठ सुपरहिट पार्टी और डी जे सांग्स की सूचि सुने फ्री में
get_search_form() ?>
get_template_part( 'social', 'sociocon' ); ?>
Singer: नेहा कक्कड़
नेहा कक्कड़ के गाने बच्चों से ले कर बूढ़ों तक सभी को अपने म्यूजिक और बोलों से मदमस्त का देते है। नेहा कक्कड़ ने बहुत से सुपरहिट गाने गाये हैं जो कि उनकी काबलियत और संगीत के प्रति उनकी निष्ठा को दर्शाते हैं। इनके गाये गाने ज्यादातर डांस सांग्स होते हैं। जो की पार्टी और डी जे में सबसे ज्यादा बजाये जाते हैं।
नेहा कक्कड़ ने सबसे पहले 2006 में इंडियन आइडल के दूसरे संस्करण से अपने संगीत का जादू बिखेरा था। इसके बाद 2008 में उनकी पहली एल्बम Neha – The Rock Star आई, जिसे दर्शकों ने काफी प्यार दिया। नेहा कक्कड़ ने पंजाबी सांग्स से ले कर हिंदी सांग्स सब गाये हैं।
उनके सबसे हिट सांग्स जैसे सनी सनी, मनाली ट्रांस, आओ राजा, पट लेन्गे गाने सबसे ज्यादा हिट गानों में से है। बोटी ने नेहा कक्कड़ के गाने की लिस्ट बोटी म्यूजिक पर बनाई है जो कि आपको बहुत पसंद आएगी। ये रही नेहा कक्कड़ के सुपरहिट गानों की सूचि।