राहत फ़तेह अली खान के गाने की सबसे लोकप्रिय सूची | बोटी म्यूजिक
get_search_form() ?>
get_template_part( 'social', 'sociocon' ); ?>
Singer: राहत फ़तेह अली खान
राहत फ़तेह अली खान पाकिस्तान में जन्मे एक बेहद मधुर और सूफी आवाज के मालिक हैं। उन्होंने पाकिस्तान और इंडियन सिनेमा दोनों के लिये कई हिट गाने गाये हैं। इसके अलावा राहत फ़तेह अली खान ने कोक स्टूडियो में भी अपनी मधुर और सूफियाना आवाज का जादू विखेरा है।
राहत फ़तेह अली खान के गाने हमनें फिल्मों में ही नहीं इसके अलावा उनकी एलबम्स में भी शायरी, ग़ज़ल, क़वाली के रूप में सुनने को मिले हैं । उनके गाये हुए गाने पाकिस्तान और इंडिया दोनों मुल्खों में तहे दिल से पसंद किये जाते हैं। फिल्मों के हिट होने में उनके गाये हुए गानों का भरपूर योगदान होता है।
राहत फ़तेह अली खान ने कई देशों में लाइव शो किये हैं, और करोड़ों लोगों को अपनी आवाज का दीवाना बनाया है। उनके गाये हुए गानों में जैसे मेरे रस के कमर, जग घुम्या बहुत ही लोकप्रिय गाने हैं। हम आपके लिये राहत फ़तेह अली खान के गाने की सबसे ज्यादा सुने जाने वाली सूची बोटी म्यूजिक पर ले के आये हैं। जिसमें आपको अपनी पसंद के तमाम गाने सुनने को मिलेंगे।