• तेरे नाम फिल्म में सलमान खान कॉलेज में पढ़ने वाले एक लोफर की भूमिका में है। फिल्म में सलमान के फ़िल्मी किरदार राधे को निर्जरा से प्यार हो जाता है। लेकिन निर्जरा राधे के प्यार को ठुकरा देती है। फिल्म में आगे राधे निर्जरा के प्यार में पागल हो जाता है। तेरे नाम फिल्म की प्रेम कहानी अब तक की बॉलीवुड फिल्मों में सबसे अलग प्रेम कहानी है। फिल्म ने सिनेमा हाल में अपनी उमीद से ज्यादा अच्छा प्रदर्शन किया है।
  • फिल्म में मौजूद सभी कलाकारों ने अपने किरदार में जान डालने में कोई कमी नहीं छोड़ी। भोजपुरी नायक रवि किशन की एक्टिंग भी काफी प्रसंसनीय थी। फिल्म में वे एक सीधे साधे भ्राह्मण लड़के का रोल निभा रहे हैं।
  • फिल्म की स्टोरी और कास्ट के बाद जहाँ तक म्यूजिक की बात की जाये तो तेरे नाम फिल्म का संगीत फिल्म की स्टोरी जितना ही हिट है। हिमेश रेशमिया ने फिल्म के म्यूजिक के लिये काफी अच्छा काम किया है। फिल्म का ओढ़नी गाना सबसे हिट और लोकप्रिय गाना माना जा रहा है।
  • सतीश कौशिक द्वारा बनाई इस फिल्म में भले ही एक्शन कम है। लेकिन फिल्म की इमोशनल कहानी और लाजवाब गाने दर्शकों को काफी पसंद आयेंगे। यह फिल्म बॉलीवुड की सुपरहिट फिल्मों में से एक रहेगी।

एक नई कहानी और उम्दा गानों से भरी तेरे नाम फिल्म का बजट 10 करोड़ रुपए था। फिल्म ने भारत भर में 15 करोड़ रुपए कमाये और दुनिया भर की कलेक्शन 25 करोड़ रुपए तक रही। जो कि फिल्म के बजट के हिसाब से काफी अच्छी कलेक्शन है। यह फिल्म 2003 की हिट फिल्मों की सूची में सबसे ऊपर रहेगी।

  • Story
  • Direction
  • Music
  • Acting
  • Screenplay
4.7

Summary

तेरे नाम जैसी फिल्म की कहानी सिनेमा हाल में देखने को काफी कम मिलती हैं। यह बार बार देख सकने वाली फिल्म है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *