- धड़कन फिल्म लव ट्राइंगल पर बनी एक बेहतरीन स्टोरी के साथ बनी फिल्म है। स्टोरी के साथ साथ फिल्म का डायरेक्शन भी उच्च स्तर का है। जिससे इस फिल्म में दर्शकों की रोचकता और भी बढ़ती जाती है।
- फिल्म में मौजूद मुख्य कलाकारों ने अपने अपने किरदार को शत प्रतिशत निभाया है जो कि फिल्म के सुपरहिट होने की एक मजबूत बजह रही ।
- जहाँ तक धड़कन के म्यूजिक की बात की जाये तो इसका म्यूजिक ला जवाब है। फिल्म के गाने तो फिल्म की रिलीज़ से पहले ही हिट हो गये थे इसके अलावा फिल्म में एक ही गाने को सैड और रोमांटिक वर्सन में बहुत सुंदरता से पेश किया गया है।
- धड़कन फिल्म की कहानी पिछले साल आई हम दिल दे चुके सनम की तरह सच्चे प्यार, बलिदान और समर्पण की कहानी है। एक सुन्दर और बेहतरीन कहानी के साथ यह फिल्म समाज को शिक्षा भी देती है।
धड़कन ने अपनी धमधार कहानी और म्यूजिक की बदौलत बॉक्स ऑफिस पर 10 करोड़ के बजट के साथ अच्छी कमाई की, फिल्म की नेट इंडिया कलेक्शन 14 करोड़ तक और दुनिया भर की कमाई 27 करोड़ तक रही। जो कि काफी सही मानी जाती है। यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि धड़कन फिल्म 2000 की टॉप हिट फिल्मों में से एक होगी।
फिल्म की रेटिंग्स
Summary
बेहतरीन कहानी और म्यूजिक से बनी धड़कन फिल्म को देखना पैसा वसूल है। आपको यह फिल्म ज़रूर देखनी चाहिए।