फुकरे रिटर्न ने सिनेमा घरों में दर्शकों की खूब तालियां बटोरीं। फिल्म में ऋचा चड्डा, पुलकित सम्राट,अली फजल, वरुण शर्मा, मनजोत सिंह मुख्य भूमिका में हैं। दर्शकों को 2013 में आई फुकरे की तरह फुकरे रिटर्न भी काफी पसंद आयी। फिल्म ने 2017 की तमाम हिट फिल्मों में अपनी जगह बना ली है।
दर्शकों का कहना है की फुकरे रिटर्न अपने पहले भाग फुकरे से भी अधिक हंसी मजाक से भरी है। फिल्म में दर्शकों को चू-चा का किरदार काफी पसंद आया। सभी मुख्य किरदारों ने फुकरे रिटर्न में प्रशंसनीय काम किया है, इसलिये दर्शकों से फिल्म के बारे में काफी अच्छी प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं।
फिल्म का बजट तकरीवन 22 करोड़ रुपये है। फिल्म ने रिलीज़ के एक हफ्ते में ही 47 करोड़ रुपये तक की कमाई कर ली है। जो कि फिल्म के बजट से दो गुना ज्यादा है। फिल्म की अभी तक की कमाई को देख कर लग रहा है कि फुकरे रिटर्न बॉक्स ऑफिस पर अच्छा बिज़नेस करेगी।
बॉलीवुड की ताजा खबरें आपको बोटी पर ही मिलेंगी।