साईं बाबा के गाने और भजन भारत में सबसे ज्यादा सुने जाने वाले धार्मिक गानों में से हैं। साईं बाबा की लोकप्रियता हर बर्ग के लोगों में समान रुप से दिखाई देती है। समय के साथ साथ साईं बाबा के बहुत से भजन, गाने और आरतियां सुनने को मिलीं। जिनमें से कुछ सदाबहार गानों की तरह साईं बाबा के भक्तों के मन में समा चुकी हैं। साईं बाबा के गाने अलग अलग भाषाओं में बहुत से गीतकारों ने लिखे। जिन्हें बहुत से गायकों ने अपनी आवाज दे कर साईं भक्तों तक पहुंचाया।


साईं बाबा के गाने और भजन गाने वाले मुख्य गायक

साईं बाबा के गाने, आरती और भजन गाने वाले मुख्य गायक अनूप जलोटा, शैलेन्द्र भारती, अनुपमा और मोहम्मद रफ़ी जैसे बड़े गायक हैं। इन सभी गायकों ने अपनी अपनी आवाज में साईं बाबा की कक्कड़ आरती और भजन बहुत ख़ूबसूरती के साथ पेश किये हैं। जो कि हमें अक्सर साईं बाबा के मंदिर या लोगों के घरों में सुनने को मिलते हैं। अगर आप साईं बाबा के गाने और भजन सुनना चाहते हैं तो इन गायकों के धार्मिक गानों की सूची अवश्य देखें। जिसमें आपको साई बाबा के अपने मनपसंद गाने अवश्य मिलेंगे।


साईं बाबा के गानों से भरपूर हिंदी फिल्मों की जानकारी

अगर आप साईं बाबा पर बनी हिंदी फिल्मों के वीडियो भजन सुनना चाहते हैं तो बॉलीवुड में कुछ फ़िल्में रिलीज़ हुई हैं जो कि साईं बाबा की जीवनी को गानों के माध्यम से वयक्त करती हैं। इनमें से कुछ मशहूर फ़िल्में जैसे शिरडी के साईं बाबा (1977), श्री साईं महिमा (2000), मालिक एक (2010) जैसी फ़िल्में हैं। इन फिल्मों के गाने आपको साईं बाबा की भक्ति में लीन कर देंगे।


साईं बाबा के सबसे ज्यादा सुने जाने वाले नये और पुराने गीतों की सूची

 

  • साईं तेरा नाम जपु – अनूप जलोटा
  • जहाँ भी देखूं साईं – अनूप जलोटा
  • सात सुरों का जीवन सरगम – अनूप जलोटा
  • मुझे मिल गया सहारा – अनूप जलोटा
  • साईं आशीष – अनूप जलोटा
  • सुमर मनवा सुमर रे पंच – अनूप जलोटा
  • साईं बाबा बोलो – अनूप जलोटा
  • साई आरजू – अनूप जलोटा
  • साईं रहम नजर – अनूप जलोटा
  • कैसे कहूं बाबा – अनूप जलोटा
  • अचुतम केशवम साईं दामोदरं – शैलेंदर भारती
  • साई बाबा बोलो – शैलेंदर भारती
  • साईं गाथा – शैलेंदर भारती
  • श्री साईं अमृत धारा – शैलेंदर भारती
  • ककड़ आरती – शैलेंदर भारती
  • ओम साईं नमो नमः – शैलेंदर भारती
  • ओम श्री साईं नाथे नमः – अनुपमा, महेन्दर कपूर
  • शिरडी वाले साईं बाबा – मोहम्मद रफ़ी
  • साईं नाथ तेरे हज़ारों हाथ – मोहम्मद रफ़ी
  • साईं बाबा बोलो – मोहम्मद रफ़ी
  • रुसो ना साईं – मोहम्मद रफ़ी
  • साईं आरती मंत्र, स्तोत्र – लता मंगेशकर
  • मेरे साईं तेरी मूर्त – लता मंगेशकर

 


First Published on: 14:41 pm - 8, May 2018
Author:
Anurag is a Film Journalist and Hindi Translator. He loves writing about Actors, Singers, Musicians and all celebrities.
Posted in Uncategorized @hi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *