क्रिकेट में रन मशीन कहलाने बाले बल्लेबाज विराट कोहली और बॉलीवुड की कामयाब नायिका अनुष्का शर्मा ने लम्बे अफेयर के बाद शादी कर ली है। दोनों ने शादी के फेरे इंडिया से बाहर इटली के एक रिसोर्ट में लिये। बताया जा रहा है कि शादी में करीबी रिश्तेदार और परिवार के लोग ही शामिल थे। सभी लोग उत्साहित थे कि विराट कोहली अनुष्का शर्मा को किस तरह की अंगूठी पहनायेंगे।
विराट कोहली ने अनुष्का को दुर्लभ डायमंड से बनी अंगूठी पहनाई, जिस की कारीगरी ऑस्ट्रिया के ऐस डिज़ाइनर ने की है। अंगूठी को अलग-अलग कोण से देखने से उसमें अलग ही एलिमेंट दिखता है। अंगूठी की कीमत 1 करोड़ बताई जा रही है। अनुष्का और विराट कोहली की शादी उसी दिन हुई, जिस दिन आज से नौ साल पहले अनुष्का शर्मा की पहली फिल्म रब ने बना दी जोड़ी रिलीज़ हुई थी। शादी के बाद दोनों साउथ अफ्रीका जायेंगे।
बताया जा रहा है कि 21 दिसंबर को दिल्ली में रिश्तेदारों के लिये और फिर 26 दिसम्बर को मुंबई में दोस्तों के लिये रिसेप्शन पार्टी होगी। पार्टी में कई बड़े क्रिकेट और बॉलीवुड के चेहरों के आने की उम्मीद है।