श्याम अपने तीन दोस्तों के साथ हीरे की अंगूठी को चुरा लेता है और कहीं छुपा देता है। पुलिस उसे पकड़ कर जेल में डाल देती है। पुलिस उससे सच उगलवाने की कोशिश करती है। श्याम ने अंगूठी जहां छुपाई थी वहां अब पुलिस हेड ऑफिस है। श्याम का हमशकल वहां पर पुलिस अफसर है। श्याम हमशक्ल का फायदा उठा कर अंगूठी वहां से निकालना चाहता है।

if (false) : ?>