दिगम्बर और उसके दो दोस्त अपनी रोजमर्रा ज़िंदगी में रोमांच चाहते हैं। इसके लिए वे एक अमीर आदमी के बेटे को किडनैप करने का प्लान बनाते हैं। उनमें से एक दोस्त घायल हो जाता है और उसे हॉस्पिटल में एडमिट करना पड़ता है। लेकिन किडनैपिंग के लिए उनको तीन लोगों की ज़रुरत है। इसके लिए वे बाइकर अविनाश को अपने साथ जोड़ लेते है। गलती से वे किसी गलत आदमी को किडनैप कर लेते हैं।

if (false) : ?>