ज्योति एक गाँव में रहने वाली लड़की है। एक दिन गाँव का ज़मींदार अपने बेटे की शादी ज्योति से करने का प्रस्ताव ले कर उसके पिता के पास आता है। लेकिन लड़के की माँ ज्योति को अपने बेटे लायक नहीं समझती है। वह ज्योती की शादी कहीं और कर देती हैं। क्या ज्योति खुश रह पायेगी?

if (false) : ?>