- यश चोपड़ा के डायरेक्शन में बनी फिल्म वीर ज़ारा सुपरहिट फिल्मों में सबसे ऊपर की गिनती में आती है। वीर ज़ारा एक लव स्टोरी के साथ साथ इमोशनल स्टोरी भी है। फिल्म में दो अलग धर्म और देश में रहने वाले दो प्यार करने वालों की कहानी को बहुत सुन्दरता और साधगी से दिखाया है। जिसे थिएटर में बैठे हर बर्ग के दर्शक बार बार देखना चाहेंगे।
- एक अच्छी लव स्टोरी एक साथ साथ फिल्म का म्यूजिक काफी अच्छा है। फिल्मके रोमांटिक गानों में रोमांस के किंग शाहरुख़ खान ने बहुत अच्छी तरह से निभाया है।
- फिल्म में प्रीति ज़िंटा ने पाकिस्तानी लड़की ज़ारा का किरदार निभाया है जिसे हिंदुस्तानी सिपाही वीर से प्यार हो जाता है। प्रीती ज़िंटा का रोल और उनकी एक्टिंग अपनी अन्य फिल्मों की तरह इस फिल्म में भी दर्शकों को काफी पसंद आई।
- वीर ज़ारा की कहानी इंसानियत, बलिदान और प्यार की कहानी है।
वीर ज़ारा की कहानी और इसके किरदारों की बेहतरीन कलाकारी की बदौलत फिल्म ने 23 करोड़ के बजट में भारत के अंदर 46 करोड़ कमाये जो कि दुनिया भर की कलेक्शन के साथ मिल कर 98 करोड़ तक पहुँच गये। फिल्म की कमाई से अंदाजा लगाया जा सकता है कि वीर ज़ारा शाहरुख़ और प्रीती ज़िंटा की हिट फिल्मों में से एक है।
फिल्म की रेटिंग्स
Summary
वीर ज़ारा बहुत बढ़िया स्टोरी के साथ बनी फिल्म है। इसे एक बार दर्शकों को ज़रूर देखना चाहिए।