यह भारत पाकिस्तान के सीमा विवाद के कारण कश्मीर के बच्चों पर पड़ने वाले फर्क की कहानी पर बनी फिल्म है। अल्ताफ के परिवार को पुलिस एक एनकाउंटर के दौरान मार देती है। अल्ताफ़ आतंकवादियों के गुट में शामिल हो जाता है। वह बड़ा हो कर एक पुलिस इंस्पेक्टर से बदला लेने की कोशिश करता है। क्या अल्ताफ का बदला लेना उसका सही फैसला है?

if (false) : ?>