शहर से बहुत सारे बच्चे गायब हो रहे है। पुलिस ने यह केस रीत को दिया है। उसे पता चलता है कि एक तांत्रिक अमर होने के लिए बच्चों की बलि दे रहा है। उस तक पहुँचने के लिए रीत अमन वर्मा नाम के अपराधी प्रोफेसर की मदद लेती है। इसी दौरान वह तांत्रिक नेता के बेटे को किडनैप कर लेता है। क्या रीत और अमन समय रहते बच्चे को बचा पाएंगे?

if (false) : ?>