देवराज सभी गुंडों का लीडर है। पायल नाम की एक रिपोर्टर देवराज से प्यार कर बैठती है। देवराज भी उससे प्यार करने लगता है। देवराज के चाचा को यह बात उनके धंधे के लिए अच्छी नहीं लगती वह पायल के भाई को देवराज के नाम से मरवा देता है और पायल की इज्जत लूट लेता है। पायल इस सब का ज़िम्मेदार देवराज को मान कर उसकी बर्बादी के प्लान को अंजाम तक पहुंचाने की कोशिश में लग जाती है। क्या देवराज अपने आप को बेगुनाह साबित कर पायेगा?

if (false) : ?>