एक खुफ़िआ एजेंसी का सर्वर इसके पूर्व कार्यकर्त्ता ने हैक कर लिया है। वह हार्ड ड्राइव और कुछ पेपर ले कर दूसरे देश में गायव हो गया है। एजेंसी की डायरेक्टर इस समय बांड पर ही भरोसा कर सकती है। वह उसे हर ड्राइव और पेपर्स को वापिस लाने का मिशन देती है। क्या वह अपने मिशन में कामयाव हो पायेगा?

if (false) : ?>