रामानुज एक वकील है। उसे दोहरे वक्तित्व की विमारी है। उसके बीच रेमो नाम का काल्पनिक शख्श आ जाता था। रेमो बुरा करने वाले लोगों को गरुड़पुराण में दिए गए सजा के प्रावधान के अनुरूप लोगों को सजा देता है। रामानुज एक लड़की से प्यार करता है। और वह लड़की रामानुज की दूसरी परछाई रेमो से प्यार करती है। क्या रामानुज को अपना प्यार मिल पायेगा?

if (false) : ?>