यह तीन परिवारों की कहानी है। जिनके पड़ोस में एक नया परिवार रहने आया है। तीनों परिवारों के मर्द एक दम निकम्मे हैं और उन्हें अपने घर की ज़िम्मेदारियों का कोई फ़िक्र नहीं है। जो भी वे कमाते हैं शराब और जुए में गंवा देते हैं। अपने पतियों से तंग आ कर उनकी पत्नियां पड़ोस में आई एक औरत की मदद से काम ढूंढती हैं। लेकिन उनके पति उन्हें काम करने की इजाजत नहीं देते हैं। क्या उन्हें अपनी ज़िम्मेदारी का एहसास हो गया है।

if (false) : ?>