यह एक गृहणी की कहानी है उसे अपने पति और बेटी से इंग्लिश में बात ना कर पाने से बातें सुननी पड़ती हैं। अपने परिवार और सोसाइटी के स्तर तक पहुँचने के लिए वह इंग्लिश स्पीकिंग का कोर्स करना शुरु करती है। वह अपनी ट्रेनिंग के दौरान अपने टीचर से बहुत कुछ सीखती है। जिससे उसमें बहुत बदलाव आता हैं। फिल्म की आगे की कहानी उसके इंग्लिश सीखने पर है।

if (false) : ?>