शंकर और सोना की शादी हो गई है। शंकर पर एक झूठे मर्डर का आरोप लगता है। वह भाग जाता है। कुछ समय बाद खबर आती है कि शंकर मर चुका है। बाद में सोना रवि के साथ शादी कर लेती है। शादी के कुछ महीनों के बाद शंकर वापिस आ जाता है और अपनी पत्नी की दूसरी शादी होने पर हैरान रह जाता है। अब क्या वह सोना से बदला लेगा?

if (false) : ?>