इस फिल्म की कहानी एक डांस टीचर और उसके स्टूडेंट्स पर बनी है। विष्णु इंडिया का बेस्ट डांसर है, जिसे उसकी डांस अकादमी से बाहर निकाल दिया था। वह कुछ डांसर की टीम को ट्रेनिंग देता है और एक कॉम्पिटिशन में अकादमी की टीम को चैलेंज करता है। क्या विष्णु की टीम जीत पायेगी? क्या उसे अपनी खोई हुई इज्जत वापिस मिल पायेगी?

if (false) : ?>