अविनाश कलकत्ता किसी की तलाश में आया है। वह एक चॉल में रहने लगता है। वहां रहने वाली बब्बली नाम की लड़की से उसे प्यार हो जाता है। लखन यादव वहां का लोकल गुंडा है। जब उसे अविनाश की मौजूदगी का पता चलता है तो वह कुछ लोगों को उसे मारने के लिए भेजता है। क्या अविनाश का अतीत उसके सामने आ रहा है?

if (false) : ?>