प्रेम निशा से शादी करना चाहता है। शादी के दिन निशा घर से गायव हो जाती है। वह इक अमीर लड़के से शादी करना चाहती थी। इस बात को जान कर प्रेम शराब पीना शुरू कर देता है। बाद में प्रेम प्रिया नाम की लड़की से प्यार करने लगता है। बाद में प्रिया भी निशा के जैसे प्रेम को धोखा देती है। प्रेम अपने अमीर न होने पर दुखी रहने लगता है। क्या प्रेम की जिन्दगी में ऐसी कोई लड़की आएगी जो उसके अमीर न होने के बाबजूद उससे प्यार करे ?

if (false) : ?>