यह 6 लोगों की कहानी है जो कि अमेरिकन सर्विस बैंक को लूटना चाहते हैं। वे बैंक को लूट लेते हैं। पुलिस उन सब के पीछे पड़ जाती है। पुलिस से बचकर वे सभी एक जगह पर मिलते हैं। पुलिस के एक आदमी से उनको पता चलता है की पुलिस का जासूस उन्ही में से कोई है। उन्हें उसे ढूंढना होगा।

if (false) : ?>