अपनी परेशानियों से तंग आ कर कार्तिक आत्महत्या करने जाता है। उसी समय कार्तिक को अपने आप से ही कॉल आती है। जिसमें उसे कोई बताता है की कैसे वह अपनी सब परेशानियों को ख़त्म कर सकता है। कार्तिक उसे आने वाली खुद की फ़ोन कॉल्स से अपने जीवन में अच्छा समय व्यतीत कर रहा था तभी उसकी गलती के कारण उसका फ़ोन का साथी उसका दुसमन बन जाता है अब कार्तिक का क्या होगा ?

if (false) : ?>