राजू और उर्मिला विदेश में एक दूसरे से मिलते हैं और प्यार में पड़ जाते हैं। जब राजू इंडिया आता है वह शर्मीला नाम की एक लड़की से मिलता है जो कि गर्ववती है और उसके मंगेतर ने उसे छोड़ दिया है। राजू शर्मीला का पति बन कर उसके घर चला जाता है। कुछ दिनों बाद उर्मिला भी उसी घर में आ जाती है। वह उस घर की बेटी है। उर्मिला को लगता है कि राजू ने उसे धोखा दे कर उसकी बहन से शादी कर ली है। क्या राजू अपनी सचाई को साबित कर पायेगा?

if (false) : ?>